न्यू लॉन्च / प्रदूषण से बचाएगा हेलमेट, एयर प्यूरीफायर की तरह करेगा काम
यूटिलिटी डेस्क. देश में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए एयर प्यूरीफायर लगे हेलमेट को बाजार में लॉन्च किया गया है। Mavox Helmets की तरफ से एक खास तरह के हेलमेट FX30 MAX (Mono) और FX30 MAX D1P (Graphical) को लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार यह हेलमेट भारतीय मानकों के साथ ही यूरोपियन सुरक्षा मानकों पर भी खरे उतरते हैं। जिन्हें Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।
हेलमेट जुड़ी खास बातें…
1. 93 फीसदी तक प्रदूषण रोकने में सक्षम
कंपनी का दावा है कि हेलमेट 93 फीसदी तक प्रदूषण रोकने में सक्षम हैं। कंपनी ने FX30 MAX (Mono)की कीमत 2565 रुपए और FX30 MAX D1P (Graphical) कीमत 2999 रुपए रखी है।
2. कैसे करता है ये हेलमेट काम
इन हेलमेट में एक्टिवेटेड कार्बन एयर फिल्टर मौजूद है। ये एक्टिवेटेड चारकोल हवा में मौजूद नुकसानदायक एयरबॉर्न पार्टिकल्स (PM 2.5 और PM10), केमिकल और गैस को सोख लेते हैं और फिर दोबारा उन्हें वातावरण में वापस नहीं जाने देते हैं। एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर Mavox FX 30 हेलमेट के एयर फिल्टर को निकालकर धोकर साफ भी कर सकते हैं।
There are no comments