Sandhar Amkin इंडस्ट्रीज ने नेपाल में दस्तक दी, बेचेगी MAVOX हेलमेट्स
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में भारत में प्रवेश के बाद, हरियाणा के मानेसर में मुख्यालय वाली संधार-एमकिन इंडस्ट्रीज (पी) लिमिटेड ने नेपाल में अपने विस्तार की घोषणा की है। दोपहिया हेलमेट निर्माता कंपनी ने ब्रांड टैगलाइन ‘नई सोच नई रफ्तार’ के साथ ‘मैवॉक्स’ ब्रांड नाम के तहत मोटरसाइकिल और स्कूटर हेलमेट को पेश किया है।
शानदार वृद्धि और उच्च गुणवत्ता वाले दोपहिया हेलमेट की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए मानेसर संयंत्र में सालाना 20 लाख हेलमेट की निर्माण क्षमता के साथ कंपनी अब नेपाल में हेलमेट बाजार में संभावनाएं तलाशने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस परियोजना पर शुरुआती निवेश 25 करोड़ रुपये का है।
Sandhar Amkin इंडस्ट्रीज में मैवॉक्स हेलमेट्स के प्रबंध निदेशक आयुष्मान मेहता ने इस कारोबार विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मजबूत संभावनाओं वाले नेपाल में उभरते बाजार को ध्यान में रखते हुए वहां हेलमेट सेगमेंट में प्रवेश करना स्वाभाविक था। हमने देश में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए नेपाल में एक डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त की है।”
उन्होंने कहा, “नेपाल का बाजार हमारी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है और हमने दक्षिण पूर्व एशिया और पड़ोसी देशों में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है, क्योंकि ये अपार संभावनाओं के साथ तेजी से उभर रहे बाजार हैं।”
There are no comments